WWC 2017 FINAL: पीएम मोदी ने लगातार 11 ट्वीट कर महिला क्रिकेट टीम को दी शुभकामना

0
क्रिकेट टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह मैच भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि भारतीय टीम पहली बार खिताबी जीत हासिल करने का भरसक प्रयास करेगी। इससे पहले, भारत ने 2005 में मिताली राज की कप्तानी में टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। भारतीय महिला टीम की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी आशांवित हैं। पीएम मोदी ने भारतीय महिला टीम के हरेक खिलाड़ी के लिए संदेश ट्वीट कर उन्हें अच्छा खेल खेलने के प्रोत्साहित किया है।

इसे भी पढ़िए :  नोवाक जोकोविच की निगाहें चौथे विम्बलडन खिताब पर
Source: NDTV Khabar