जॉन अब्राहम हैं अरुणाचल प्रदेश पर्यटन के नये ब्रांड एम्बेसडर

0
जॉन अब्राहम

एक्टर जॉन अब्राहम को अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। इस मौके पर जॉन ने कहा, ‘मैं अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म को प्रोमोट करने के लिए चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पूर्वोत्तर भारत हमेशा मुझे लुभावना लगता था। यहां के हर राज्य की खूबसबरती, उसके इतिहास और संस्कृति में एक निराली बात है। अरुणाचल प्रदेश संस्कृति, रहस्यवाद और बेहद खूबसबरत नजारों से भरा है। अगर मैं यहां हूं तो मुझे सिर्फ सुनने के लिए संगीत और पहनने के लिए जूते चाहिए, जिन्हें पहनकर मैं यहां के खूबसूरत नजारे देखने जा सकूं।’

इसे भी पढ़िए :  तबाही का मानसून, अरुणाचल प्रदेश में 10 की मौत!

राज्य के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने वायाकॉम 18 की मदद से बॉलीवुड के इस एक्शन स्टार को टूरिज्म का ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। जॉन इससे पहले भी पूर्वोत्तर फुटबॉल टीम खरीद कर नॉर्थईस्ट के लिए अपना अपार समर्थन जाहिर कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने ‘Run For Northeast’ मैराथन में भाग लिया था।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू में नियंत्रण रेखा के पार से चली गोलियां, सेना का एक जवान शहीद

अरुणाचल टूरिज्म की सेक्रेटरी ने कहा कि ‘इस साल हमारा उद्देश्य टूरिज्म को बढ़ावा देना है। हमे अरुणाचल प्रदेश को राज्य बनाना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए बेहतर पार्टनर वायाकॉम 18 ने जॉन को टूरिज्म से जोड़ने में हमारी मदद की है।’

इसे भी पढ़िए :  GST का प्रचार करेंगे अमिताभ बच्चन, वित्त मंत्रालय ने जारी किया 40 सेकंड का वीडियो