समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार 21 नवंबर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।
यूपी के सीएम अखिलेश यादव आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने समाजवादी रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सीएम ने कहा कि रथ से इसलिए आया हूं कि रथ का भी नाम है कि विकास से विजय की ओर’। वहीं उन्होंने पुखरायां में हुए रेल हादसे पर दुख जताया और एक्सप्रेस-वे की मॉनिटरिंग कर रहे नवनीत सहगल को भी याद किया। बता दें कि प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हो गए हैं।
इस दौरान सपा सुप्रीमो ने कहा कि मैंने कहा था मैं शिलान्यस नहीं उद्घाटन करता हूं। मैं अखिलेश को बधाई देता हूं कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे चार के बजाय दो साल में ही पूरा हो गया।कार्यक्रम में सबसे पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सीएम को बधाई दी। इसके बाद राम गोपाल यादव ने कहा, सबसे पहले मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहूंगा। ये एक्सप्रेस वे जीवन रेखा का काम करेगा।