बेवफ़ाई का इल्ज़ाम लगाने वालों को सोनम गुप्ता ने यूं दिया करारा जवाब

0
सोनम गुप्ता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के अलावा इस वक़्त जिसकी सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है वो है सोनम गुप्ता। इंटरनेट हो या न्यूज़ चैनल, हर जगह सोनम गुप्ता हॉट टॉपिक है हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये सोनम गुप्ता कौन है? 10 रूपए के नोट पार लिखे ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ ने कई सोनम गुप्ता की ज़िंदगी को अज़ाब बना दिया है। सोनम गुप्ता के नाम पर शुरू हुआ ये मज़ाक कई सारी सोनम गुप्ता के लिए अभिशाप बन गया है। न्यूज 18 इंडिया डॉट कॉम ने भी मुंबई की एक सोनम गुप्ता से बात की, जिसने अपना दर्द बयां किया।
मेरा नाम सोनम गुप्ता है, मुझे अपने नाम और काम पर गर्व है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह नोट पर सोनम गुप्ता के बारे में लिखा गया मैं परेशान हो गई हूं। मैं ही नहीं मुझ जैसी कई सोनम गुप्ता आजकल परेशान हैं, किसी की शादी टूट गई तो कोई इस सोच में डर के साए में जी रही है कि कहीं उसके किसी ब्यॉयफ्रेंड ने तो नहीं लिख दिया।
मेरी शादी कुछ दिन पहले ही हुई है, जब मैंने सोनम गुप्ता के बारे में सुना तो मैंने तुरंत अपने पति को बताया। मुझे इस बात का डर था कि कहीं मेरे पति को किसी और से पता चला तो एक मिनट के लिए भी उनके दिमाग में मेरे लिए शक ना पैदा हो जाए। मेरा नाम सोनम है इसलिए मैं इस दर्द को समझ सकती हूं। मुझ जैसी हजारों सोनम गुप्ता होंगी, जो अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने वाली होंगी, या कोई एक खुशहाल जिंदगी जी रही होगी, लेकिन सोनम गुप्ता नाम की वजह से वो भी दहशत में होगी।
लोग भले ही इस चीज को मजाक में ले रहे हैं, लेकिन कोई हमारा दर्द भी तो समझ ले। किसी सिरफिरे आशिक की वजह से आज सिर्फ एक सोनम गुप्ता नहीं हजारों सोनम गुप्ता बदनाम हो रही हैं। जो लड़कियां कभी गर्व से अपना नाम लोगों को बताती होंगी, आज वो दूसरों को अपना नाम बताने में संकोच करती होंगी कि कहीं उन्हें ही कोई बेवफा सोनम गुप्ता ना समझ ले। मेरी लोगों से बस यही अपील है कि अब बस करो, इस तरह किसी लड़की को बदनाम ना करो। हमें चैन से जीने दो, हमारा इस तरह से दुनिया के सामने मजाक ना बनाओ।

इसे भी पढ़िए :  मंत्री पद के लिए भाजपा के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे- उद्धव

अगली स्लाइड में पढ़ें, इसके अलावा मुंबई मिरर ने बात की सोनम गुप्ता नाम की उन तीन लड़कियों से जिन्हें हर दिन हजारों अनजान लोगों के मेसेज आ रहे हैं जो उनसे उनकी बेवफाई की कहानी जानना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम नरेंद्र मोदी की हवाई यात्राओं के खर्च के ब्योरे को सार्वजनिक करने की याचिका पर सुनवाई करेगा सीआईसी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse