मोदी पर बरसे राहुल, बुलेट ट्रेन पर बड़ा भाषण देने वाले रेलवे सेफ्टी पर भाषण क्यों नहीं देते

0
ट्विटर
फाइल फोटो।

सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र में कार्यवाही शुरू होते ही नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में सरकार के खिलाफ निशाना साधा। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और प्रधानमंत्री के मौजूद रहने की मांग पर अड़ा रहा। सदन से बाहर निकलकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को संसद में आने की क्या जरूरत है? आजकल प्रधानमंत्री तो दूसरे लेवल पर हैं। आजकल कोई नया रूप आया है…पता नहीं, सुपर पीएम भी नहीं कह सकते हैं…सोचना पड़ेगा डिफाइन करने के लिए, कोई नया शब्द निकालना पड़ेगा।’

इसे भी पढ़िए :  साबरमति आश्रम के बाद, शिंजो अाबे और उनके पत्नी के साथ सीदी सैयद मस्जिद पहुंचे मोदी

वहीं नोटबंदी को लेकर भी राहुल पीएम पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ‘तीन चार लोगों को बताकर हिंदुस्तान का सबसे बड़ा फैसला ले लिया। वह न अपने मंत्रियों से पूछते हैं, जो मन में आता है कर देते हैं।’ कानपुर ट्रेन हादसे को लेकर भी कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा, ‘मोदी जी की पूरी सोच तीन पांच हजार लोगों के लिए हैं। बुलेट ट्रेन पर बड़ा भाषण दिया, रेलवे सेफ्टी पर भाषण क्यों नहीं दिया।’

इसे भी पढ़िए :  मंत्री महेश शर्मा ने की पीएम की बापू से तुलना