भारत ने पैल्लेकेल में खेले गए दूसरे वन-डे मैच में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी। श्रीलंका ने 236 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 47 ओवर में जीत हासिल कर ली। धोनी और भुवनेश्वर के बीच 8वें विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में तीन विकेट से जीत हासिल की। भवनेश्वर 53 और धोनी 45 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 231 का लक्ष्य 44.2 ओवर में प्राप्त किया। बारिश की वजह से भारत को 237 की जगह 231 रन 47 ओवर में बनाने थे। श्रीलंका के लिए स्पिनर धनंजय ने ज़बरदस्त बॉलिंग करते हुए 6 विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत पांच मैचों की वनडे सिरीज़ में 2-0 से आगे हो गया है।
































































