बंगलुरु टेस्ट: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत के 189 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना नुकसान के बनाए 40 रन

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बता दें कि भारत चार मैच की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे है। पुणे में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है, इसके बाद तीसरा टेस्ट रांची और फिर सीरीज का अंतिम टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा। पहले सत्र में केएल राहुल भाग्यशाली रहे जब वह 30 के स्कोर पर खेल रहे थे, तो राहुल एक खराब शॉट खेल गए थे और गेंद शॉर्ट कवर पर खड़े हेजलवुड के पास चली गई, लेकिन हेजलवुड इस कैच को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाए।

इसे भी पढ़िए :  जासूसी मामला: अपने 6 अधिकारियों को पाकिस्तान ने वापस बुलाया

 

पुणे टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद कैप्टन विराट कोहली ने मैच से पहले उम्मीद जताई थी कि टीम अब पुणे जैसा प्रदर्शन नहीं दोहराएगी, लेकिन अब तक का खेल देखकर लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को पुणे के दबाव से बाहर नहीं आने दिया है। केएल राहुल को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज मैदान पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। भारतीय टीम इस मैच में दो परिवर्तन के साथ उतरी थी, चोट के कारण मुरली विजय को मैच से बाहर बैठना पड़ा वहीं जयंत यादव की जगह करुण नायर को टीम में शामिल किया गया। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।

इसे भी पढ़िए :  शिखर धवन की मां बीमार, नहीं खेलेंगे पांचवां वनडे और टी20 मैच
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse