द ग्रेट खली को रिंग में घुसकर मारने का विदेशी रेसलरों ने दिया चैलेंज

0
खली

भारत में हरियाणा के पानीपत में 12 अक्तूबर को सीडब्ल्यूई की होने वाली फाइट को लेकर विदेशी रेसलरों ने दा ग्रेट खली को खुला चैलेंज दिया है। की रिंग में घुस कर मारेंगें।
khali-h
पानीपत में खुली गाड़ी में रोड शो कर सीडब्ल्यूई का प्रचार करते हुए विदेशी रेसलरों ने महाबली खली को टक्कर देने की चुनौती भी दी। विदेशी रेसलर रेलवे स्टेशन से गाड़ी में चले और रेलवे रोड से सीधे जीटी रोड पर पहुंचे। उन्होंने अन्य कई स्थानों पर भी रोड शो किया। रेसलरों ने सीडब्ल्यूई को लेकर अपने चैलेंज के बारे में बताया। हम बता दें कि 12 अक्तूबर को सीडब्ल्यूई पानीपत के हुडा सेक्टर-13/17 में होगी। इसको लेकर विदेश से अंतरराष्ट्रीय 14 रेसलर पहुंच गए हैं।
plllll
इनमें चार महिला रेसलर शामिल हैं। रॉब टेरी, माइकल, माइकनॉक्स, जस्टिन किंग ने बताया कि खली कई बार विदेशों में फाइट कर चुका है। वे इस बार उसी की धरती पर उसको हराने आए हैं। रिंग में उतरने को लेकर पूरा उत्साह। वहीं, पानीपत पहुंचे विदेशी रेसलरों ने देर शाम शहर के एक जिम में एक्सरसाइज की। विदेशी रेसलर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। लोगों ने विदेशी रेसलरों की जमकर प्रशंसा की।

इसे भी पढ़िए :  गैंडे से लड़ने की तैयारी कर रहा हैं ये आदमी, कारनामें हैरान करने वाले