इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भारत दौरे पर निकलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को सावधान किया है। पीटरसन ने कंगारुओं से दू टूक कहा- जल्दी से स्पिन खेलना सीखो, वरना भारत न जाओ। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू पर उनका यह बयान आया है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे का पहला टेस्ट 23 फरवरी से खेलना है।
2012 में भारत की धरती पर इंग्लैंड को सीरीज जिता चुके पीटरसन ने कहा- अगर आप भारत दौरे पर जाते हो, तो स्पिन का अभ्यास करना ही होगा। मैं ऑस्ट्रेलिया में इसका अभ्यास कर सकता हूं। आपको स्पिन की प्रैक्टिस के लिए स्पिन पिचों की जरूरत नहीं है।
दक्षिण एशियाई दौर पर 2004 से ऑस्ट्रेलियाई टीम का टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। 20 टेस्ट मैचों में उसे महज तीन में जीत मिली है। इनमें से दो जीत, तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ हासिल हुई। ये जीते मिले एक दशक से ज्यादा हो गए। उधर, हाल के श्रीलंका दौरे में ऑस्ट्रेलिया को 0-3 से मात मिली।
































































