पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों से मांगा रिपोर्ट कार्ड

0
कैबिनेट मंत्रियों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए अपने कैबिनेट मंत्रियों से कामकाज का ब्योरा देने को कहा है। उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा बैठक बुलाने की तैयारी की जा रही है।पीएम मोदी के आदेश के बाद अफसर कैबिनेट में जगह पाने वाले उत्तर प्रदेश के सांसद और प्रमुख मंत्रालयों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में जुटे हैं।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी बोले- देश में 3 लाख कंपनियां शक के घेरे में

मंत्रालय अपना ब्योरा एक बुकलेट की शक्ल में तैयार करेंगे, जिन्हें बाद में लोगों के लिए जारी किया जाएगा। नवंबर के आखिर में या दिसंबर के पहले हफ्ते में केंद्रीय कैबिनेट के सहयोगियों के कामकाज की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय बैठक बुला सकता है। प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर ऊर्जा, कोयला, शहरी विकास, भूतल परिवहन, रेलवे, आइटी, वाणिज्य एवं उद्योग, भारी उद्योग जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मंत्रालयों में ज्यादा सक्रियता है। ‘हेवी इंडस्ट्री- पब्लिक इंटरप्राइजेज’ मंत्रालय के प्रभारी राज्य मंत्री बाबुल सुप्रीयो के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री निजी तौर पर हर मंत्रालय के कामकाज का जायजा लेते रहते हैं। हर छह महीने में समीक्षा बैठक की योजना निर्धारित की गई थी। अगली बैठक का समय नजदीक आ गया है। उत्तर प्रदेश के चुनाव सामने हैं, इसलिए केंद्रीय योजनाओं को लेकर पार्टी- संगठन में चौकसी कुछ ज्यादा है।’ गोरखपुर में एम्स निर्माण, मेरठ और बुलंदशहर एक्सप्रेस-वे, राष्ट्रीय राजमार्ग की अन्य योजनाएं, गंगा सफाई और नदी जलपथ परिवहन की महत्त्वाकांक्षी योजनाएं उत्तर प्रदेश के लिहाज से भाजपा के एजंडे में शीर्ष पर हैं।

इसे भी पढ़िए :  ममता बनर्जी ने साधा पीएम पर निशाना, कहा- हिटलर से ज्यादा कहर बरपा रहे हैं

अगली स्लाइड में पढ़ें मशीनरी विकास को भी चुनाव प्रचार के एजेंडे में शामिल करेगी बीजेपी। 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse