पाक सेना द्वारा भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरता के बाद पूरा देश गुस्से में है। वहीं शहीद प्रेम सागर की बेटी ने कहा है कि उनके पिता के बलिदान के बदले उन्हें 50 पाकिस्तानी जवानों के सिर चाहिए।
पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के ही रॉकेट लॉन्चर्स और मोर्टार से हमला किया। इसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए। पाकिस्तानी सेना ने शहीदों के साथ बर्बरता की और उनके शव क्षत-विक्षत कर डाले। हमले में बीएसएफ जवान प्रेम सागर भी शहीद हुए थे जिनके साथ पाकिस्तानी सेना ने बर्बरता की। देवरिया के रहने वाले प्रेम सागर के घर भी मातम पसरा हुआ है। शहीद जवान की बेटी का कहना है कि उन्हें अभी प्रशासन की तरफ से पिता की शहादत की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘उनके बलिदान के लिए मुझे 50 सिर चाहिए।’
कृष्णा घाटी में शहीद होने वाले दूसरे जवान पंजाब के तरन तारन के रहने वाले नायब सुबेदार परमजीत सिंह थे। उनके शव के साथ भी पाकिस्तानी सेना ने बर्बरता की। बाद में सरकार के सूत्रों से जानकारी मिली कि पाकिस्तान की सेना को उसके कुकृत्य का जवाब देने के लिए आर्मी को खुली छूट दी गई।