कश्मीर में LoC पर पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन कर.. भारतीय सीमा पर जमकर गोलीबारी की और मोर्टार दागे..इस हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। इससे भी ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। इस खबर के सामने आते ही देश की जनता अब सरकार से जवाब मांग रही है। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है और सबके निशाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।
आपको याद दिला दें कि पीएम मोदी ने 2014 में सत्ता हासिल करने से पहले देश की जनता से वादा किया था कि ‘1 जवान के सिर के बदले 10 सिर काटकर लाएंगे।’ 2013 में जब तत्कालीन मनमोहन सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तानी सेना की ओर से ऐसा ही व्यवहार भारतीय सैनिकों के साथ किया गया था, तब मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ”केंद्र पाकिस्तान के अमानवीय कृत्यों का करारा जवाब दे पाने में नाकाम है। हमारे सैनिकों के सिर काटना और अब सरबजीत की मौत हालिया उदाहरण हैं।” सोमवार को सैनिकों के साथ बर्बरता की खबर आने के बाद अचानक पीएम नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट को लोग शेयर कर उनसे सवाल पूछ रहे हैं।
सरहद पर शहादत, सवालों में मोदी सरकार
ट्विटर पर सवालों की झड़ी लग गई हैं…हर कोई मोदी जी से सवाल पूछ रहा है
-आखिर कब काम आएगा 56 इंच का सीना?
-कब देंगे ईंट का जवाब पत्थर से?
-क्या हमले की निंदा करना काफी है, तब भी निंदा करते थे..और आज भी निंदा ही करते हो..
– सोचा था आप कुछ अलग होंगे लेकिन अफसोस….
– आतंकी सेना और सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे है ,शहीदों का अपमान पाक सेना लगातार कर रही है मोदी सरकार “कडी निंदा” से आगे बढ नहीं पा रही है।”
-सेना को यदि अपने काम की आजादी नही दी गयी तो किसी सरकार में क्या अंतर है, मोदी सरकार देश द्रोही से लड़ने में अंदर बाहर दोनों जगह कमजोर है।”
– ”मोदी जी को अब पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए,सेना हमारे लिए सबसे सर्वोपरि है।”
– ”मोदी सर क्या मजबूरी है की आप सेना पर हमला सह रहे है।क्या आपका ध्यान 2019 के चुनाव पर है? विनम्र निवेदन है सेना को खुली छूट दे।”
ये वो सवाल हैं जो पीएम मोदी के 2013 में किए गए ट्वीट के जवाब में ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।
–