बेटियों पर दिए विवादास्पद बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने शरद यादव को नोटिस भेजा है. शरद यादव ने एक चुनावी रैली में कहा था कि बेटियों की इज्जत ज्यादा बड़ी वोट की इज्जत होती है.
NCW issues notice to senior JD (U) leader Sharad Yadav over his statement “Beti ki izzat se vote ki izzat badi hai” in Patna.
— ANI (@ANI_news) January 25, 2017
शयद यादव ने कहा कि , ‘बैलट पेपर के बारे में समझाने की जरूरत है लोगों को। बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है। बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, अगर वोट बिक गया तो देश की इज्जत जाएगी।’
शरद यादव ने इस बात को लेकर भी काफी चिंता जताई कि पैसे के आभाव की वजह से उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ने में असमर्थ नजर आ रही है।चुनावी राजनीति में पैसे का किस तरीके से बोलबाला है, इसको लेकर शरद ने कहा कि दक्षिण भारत में सांसद या विधायक बनने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं।