चार दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह

0
चार दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह

जम्मू कश्मीर की चार दिवसीय यात्रा पर श्रीनगर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सबसे पहले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। अपनी इस यात्रा के अंतर्गत राजनाथ सिंह अनंतनाग, जम्मू और राजौरी भी जाएंगे। इस दौरान वह सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा कारोबारी जगत के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

अपनी इस यात्रा से पहले गृहमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में हर समस्या का समाधान चाहती है और अपनी यात्रा के दौरान वह बातचीत के इच्छुक हर व्यक्ति से मिलने को तैयार है। राजनाथ सिंह कश्मीर के लिए जारी 80 हजार करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत जारी योजनाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही राज्य में सुरक्षा के सामान्य हालात बहाल करने के लिए किए जा रहे उपायों का भी जायजा लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  देश के लोगों पर कब तक 'एक्सपेरिमेंट' करती रहेगी मोदी सरकार: रॉबर्ट वाड्रा

अनंतनाग में वह आतंकवाद रोधी अभियानों में तैनात राज्य के पुलिसकिर्मयों, सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों से मिलेंगे, जबकि रविवार को राज्य में सुरक्षा हालात पर प्रस्तावित समीक्षा बैठक में भी वह हिस्सा ले सकते है। इस बैठक में मुफ्ती के अलावा कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के आला अधकारी भी मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर: सेना ने मार गिराए 22 आतंकी

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के तीन हफ्ते बाद है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर समस्या का समाधान गोली और गाली से नहीं बल्कि कश्मीरियों को गले लगाने से होगा।

इसे भी पढ़िए :  कारगिल विजय दिवस: पीएम मोदी बोले- जवानों पर देश को गर्व

Click here to read more>>
Source: aaj tak