पटना: बीजेपी के प्रति नीतीश का प्रेम रह रह कर जागता रहता है। ताजा मामला पटना के बुक फेयर का है जहां नीतिश कुमार कमल के फूल की ड्राइंग पर लाल रंग भरते हुए और उस पर हस्ताक्षर करते हुए दिखे। दरअसल राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बउआ देवी पटना पुस्तक मेले के दौरान एक कमल के फूल की ड्राइंग बनाई। उसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को उसपर ऑटोग्राफ करने को कहा। सीएम नीतीश कुमार को बउआ देवी का ड्राइंग इतना पसंद आया कि उन्होंने कमल के फूल की ड्राइंग पर लाल रंग भरकर हस्ताक्षर कर दिया। अब इसके कई राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं। दरअसल नीतिश कुमार कुछ वक़्त पहले ही पीएम मोदी के साथ एक स्टेज पर देखे गए जहां उन्होनें मोदी के साथ ही भगवा रंग की पगड़ी पहनी हुई थी उस वक़्त भी इस बात की चर्चा थी कि नीतिश मोदी की का कोई नया बंधन तो नहीं है?
अगले पेज पर पढ़िए- मेले में नीतीश कुमार ने क्या कहा