अभिनेता कमल हासन के ट्विट से तमिलनाडु की रीजनीति में आया भूचाल

0
अभिनेता कमल हासन के ट्विट से तमिलनाडु की रीजनीति में आया भूचाल

अभिनेता कमल हासन के ट्विट से तमिलनाडु की रीजनीति में एक नया भूचाल आ गया है।इसमें उन्होंने तमिलनाडु के तमाम मंत्रियों को भ्रष्टाचार और NEET एग्जाम मामले में आड़े हाथों लिया है। अभिनेता ने सवाल किया कि अपराध और भ्रष्टाचार की कई रिपोर्ट के बाद भी किसी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा।

कमल हासन ने ट्वीट किया, ‘अगर एक राज्य के सीएम को उसके कार्यकाल के दौरान हुए दुर्घटना और भ्रष्टाचार की वजह से इस्तीफा देना चाहिए। तो ऐसे में किसी भी पार्टी ने तमिलनाडु में इस्तीफे की बात क्यों नहीं उठाई। इस राज्य में काफी अपराध हो चुके है।’

तमिलनाडु के कई मंत्रियों पर सवाल उठाने के बाद से ये पहली बार है जब अभिनेता ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। तमिलनाडु के मंत्री, अभिनेता के द्वारा लगाए गए आरोपों का लगातार विरोध करते रहे है। ऐसे में कमल हासन की राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए, ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि वे जल्द ही राजनीति में शामिल हो सकते है।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता की अंतिम यात्रा शुरू, मरीना बीच पर जमा हुए लाखों समर्थक

कमल हासन ने एक और ट्वीट कर कहा कि उनका लक्ष्य बेहतर तमिलनाडु बनाने की है. अभिनेता ने लिखा, ‘किसमें साहस है जो मेरी आवाज को ताकत दे? DMK, AIADMK और दूसरे दल सिर्फ मदद कर सकते है। अगर पार्टियों से सहायता नहीं मिलती है, तो दूसरा रास्ता खोंजेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  40 साल बाद मैसूर के राजमहल में बजी शादी की शहनाई
Click here to read more>>
Source: aaj tak