कृष्ण जन्मोत्सव पर दही-हांडी उत्सव मनाने के लिए मुंबई समेत महाराष्ट्र के दूसरे इलाकों में गोविंदाओं की कई टोली बाहर निकली। दही-हांडी उत्सव के दौरान मटकी तोड़ने का उत्साह चरम पर होता है। इस बार मटकी लटकाने की ऊंचाई पर कोई सीमा नहीं होने की वजह से कई पंडालों ने इसे काफी ऊंचाई पर लटकाया है। इस वजह से कई इलाकों से गोपालों के घायल होने की खबरें भी आ रहीं है। मुंबई के अलग-अलग इलाकों से अब तक 19 गोविंदाओं के घायल होने की खबर आ चुकी है।
मुंबई के कई इलाकों में मटकी तोड़ने पर लाखों के इनाम रखे गए है। सबसे ज्यादा 25 लाख रुपये का पुरस्कार घाटकोपर वेस्ट के बीजेपी विधायक राम कदम के पंडाल पर रखा गया है। इनामी राशि ज्यादा होने की वजह से गोविंदाओं की कई टोलियां इस पंडाल पर पहुंच चुकी है।