जनवरी से अबतक पाकिस्तान ने 65 बार सीजफायर तोड़ा है। सोमवार को पाकिस्तान ने फिर सीजफायर तोड़ा। अचानक बेवजह किए गए हमले में जवान परमजीत सिंह और प्रेम सागर शहीद हो गए। हमले के बाद भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान की दो पोस्ट्स तबाह कर दीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर ऐक्शन टीम के जवान एलओसी क्रॉस करके 250 मीटर अंदर तक घुस आए और इस वारदात को अंजाम दिया। माना जाता है कि पाकिस्तान की BAT (Border Action Team) में आमतौर पर आतंकवादी और पाकिस्तानी सैनिक शामिल रहते हैं। पाकिस्तान की यह फोर्स बर्बरता के जरिए दोनों देशों के बीच एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव बढ़ाने का काम करती रही है। यह टीम घात लगाकर गश्त कर रहे भारतीय जवानों को निशाना बनाती रही है। ये खास तौर पर सिर काटने में प्रशिक्षित होते हैं। बैट ने 2013 में भी इस तरह की घटना को अंजाम देते हुए मेंढर सेक्टर में एक शहीद सैनिक का सिर काट लिया था, जबकि दूसरे के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। बैट की इस बर्बर कार्रवाई का सेना ने भी उचित जवाब दिया था।































































