आतंकियों की खैर नहीं, सेना कश्मीर में फिर से आतंक निरोधक अभियान की शुरूआत करेगी

0
आतंकवाद

दिल्ली: जम्मू कश्मीर में बढ़ते हमलों के मद्देनजनर सेना और अन्य सुरक्षा बल आतंक निरोधरी अभियान फिर से शुरू करने के साथ ही मुख्य प्रतिष्ठानों पर सुरक्षात्मक उपायों में वृद्धि करेंगे और आंतरिक इलाकों में निगरानी में इजाफा करेंगे।
इस बाबत फैसला जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा समीक्षा की बैठक में लिया गया। इस बैठक में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा, श्रीनगर स्थित 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एसके दुआ, राज्य पुलिस के महानिदेशक के राजेंद्र और सीआरपीएफ तथा खुफिया ब्योरो के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की थी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का साइड इफ्केट: छोटे उद्योगों का इनकम हुआ आधा, 35% नौकरियां खत्म

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पम्पोर में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति की समीक्षा बैठक में की गई।

इसे भी पढ़िए :  'अगर युद्ध हुआ तो मुश्किल में होगा भारत, सेना के पास नहीं हैं जरूरी हथियार'- सैन्य अधिकारी