‘मुलाकात के लिए पैसा लेते हैं आम आदमी पार्टी के नेता’

0
आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। एक हफ्ते में पार्टी को अपने दो नेताओं पर कार्रवाई करनी पड़ी और अब पार्टी के एक पूर्व नेता ने पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के पंजाब इकाई के प्रमुख सुच्चा सिंह छोटेपुर के कथित तौर पर घूस लेने के वीडिया के बाद पद से हटा दिया गया तो दिल्ली सरकार में कैबिनट मंत्री संदीप कुमार को “आपत्तिजनक” सेक्स वीडियो मिलने के बाद बरखास्त कर दिया गया। इसके बाद गुरुवार को पार्टी के बागी नेता और पार्टी की वित्त समिति के पूर्व समन्वयक हरदीप सिंह किंगरा ने एक ऑडियो स्टिंग जारी करके पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह और राष्ट्रीय संगठन निर्माण प्रमुख दुर्गेश पाठक पर पैसे लेने का आरोप लगाया है। हालांकि आप नेताओं ने किंगरा के लगाए आरोपों को गलत बताया है।

किंगरा द्वारा जारी किए गए आॅडियो के अनुसार दुर्गेश पाठक के एक एजेंट ने कथित तौर पर उनके साथ मुलाकात कराने के लिए एक वालंटियर से पांच लाख रुपए मांगे थे। मीडिया को जारी किए आॅडियो में दुर्गेश पाठक के नजदीकी एजेंट अमरीश त्रिखा को कथित तौर पर समराला के वालंटियर परमजीत सिंह ढिल्लों से पाठक से मुलाकात के लिए पांच लाख रुपए लगने की बात कहते नजर आ रहे हैं। ढिल्लों कांग्रेस नेता व बड़े शराब व्यापारी अमरीक सिंह ढिल्लों के भतीजे हैं।

इसे भी पढ़िए :  राम जेठमलानी बोले, केजरीवाल केस की फीस नहीं देते हैं तो मैं उन्हें गरीब क्लाइंट मान लूंगा

किंगरा को सुच्चा सिंह छोटेपुर का करीबी माना जाता है। उन्होंने  पंजाब विधानसभा चुनाव में आप प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने से एक दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। आम आदमी पार्टी के डेढ़ साल के कार्यकाल में अब तक तीन मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है।  महिला एवं विकास मंत्री संदीप कुमार से पहले फर्जी डिग्री मामले में पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर और उसके बाद बिल्डर से पैसे मांगने के आरोप में खाद्य आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान को मंत्रिमंडल से बरखास्त किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह को रावण, राहुल गांधी को राम बना डाला

ढिल्लों ने जनसत्ता से चर्चा में बताया कि उन्होंने वह बातचीत रेकॉर्ड कर ली थी, पर उन्हें तारीख याद नहीं और कहा कि उन्होंने कोई रकम नहीं दी। गुरुवार को यहां जारी एक बयान में आप की ओर से कहा गया है कि वह इस आॅडियो की भी जांच कराएगी और उसमें यदि कुछ भी गलत पाया गया तो दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। पार्टी ने अमरीश त्रिखा को भी इस पर रुख स्पष्ट करने को कहा। जब इस पर बात करने की कोशिश की गई तो त्रिखा का फोन बंद मिला।

आॅडियो स्टिंग में त्रिखा कथित तौर पर कह रहे हैं कि चेक की बजाय नकद ज्यादा मुनासिब रहेगा और अगर एक से ज्यादा लोग दुर्गेश पाठक से मिलना चाहें तो उन्हें भी पांच-पांच लाख रुपए ही देने होंगे। यहां तक कि त्रिखा को उनसे पांच लाख रुपए का बकाया भी अदा करने के लिए कहते सुना जा सकता है, जो एक पूर्व मुलाकात का बकाया है। किंगरा का कहना है कि यह आॅडियो दो घंटे का है और उन्होंने

इसे भी पढ़िए :  सीएम खट्टर का विवादित बयान, कहा- आत्महत्या करने वाला शहीद नहीं हो सकता है

इसका संपादन करके उसे छोटा कर दिया। यह मुलाकात अरसा पहले हुई थी और त्रिखा ने ढिल्लों को मोबाइल फोन दुर्गेश पाठक के कमरे में नहीं लेकर जाने दिया था, पर ढिल्लों ने चालाकी से अपना एक और मोबाइल फोन रेकॉर्डिंग मोड में लगाकर जेब में छिपाया था।

किंगरा के आरोपों पर आप सांसद भगवंत मान ने कहा कि किंगरा पार्टी में टिकट पाने की मंशा से आए थे लेकिन नाकाम रहने पर अब उनके सुर बदल गए हैं। मान ने कहा कि इन आरोपों की जांच कराई जाएगी क्योंकि आप अब भी अपने उस रुख पर कायम है, जिसमें वह भ्रष्टाचार को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने वाली।

पूर्व आप नेता द्वारा जारी किया गया ऑडियो-