पंजाब में बठिंडा की मोड़ मंडी में मंगलवार(31 जनवरी) रात कांग्रेस उम्मीदवार हरमंदर सिंह जस्सी के रोड शो के दौरान बम विस्फोट हुआ। इस ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। विस्फोट से हुई मौतों के लिए केजरीवाल ने सुखबीर सिंह बादल को जिम्मेदार बताया है और चुनाव आयोग को संज्ञान दिलाते हुए बादल की गिरफ्तारी की मांग की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुखबीर सिंह बादल की गिरफ्तारी की मांग के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है कि पंजाब में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बादल को तुरंत गिरफ्तार किया जाना जरूरी है। कल हुए कार में विस्फोट को लेकर उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए। उनकी गिरफ्तारी होना जरूरी है जिससे की अन्य हिंसापूर्ण घटनाएं ना हो सके।
To ensure peaceful elections, sukhbir badal shud be immediately arrested. His role in yesterday’s blast b probed. He’ll cause more violence
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2017