युद्ध की आशंका, अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान यात्रा पर चेताया

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की अनावश्यक यात्रा न करने के लिए चेताते हुए कहा है कि देश में गुटीय हमलों सहित आतंकी हिंसा का सिलसिला जारी है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के बारे में अपनी नवीनतम यात्रा चेतावनी में कहा है कि ‘पाकिस्तान में गुटीय हमलों सहित आतंकी हिंसा का सिलसिला जारी है।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की सेना को शक, नवाज़ शरीफ करते हैं अंदर की खबरें लीक

यह चेतावनी परामर्श सात अप्रैल की पूर्व की चेतावनी के स्थान पर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि ‘‘विदेश मंत्रालय अमेरिकी नागरिकों को पाकिस्तान की अनावश्यक यात्रा करने के खिलाफ चेताता है।’’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में हो रहे विकास पर क्षेत्रीय सम्मेलन से हटा भारत, ईरान और बांग्लादेश ने भी किया किनारा

चेतावनी परामर्श में कहा गया है कि पूरे पाकिस्तान में विदेशी और घरेलू आतंकी समूह अमेरिकी नागरिकों के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं।

चेतावनी में आगे कहा गया है कि सरकारी अधिकारियों, मानवाधिकार और गैर सरकारी संगठनों के कर्मचारियों, कबायली नेताओं तथा कानूनी एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों पर हमले आम हैं। प्रमाणों से पता चलता है कि आतंकी गतिविधियों के कुछ पीड़ित केवल इसलिए निशाना बने क्योंकि वे अमेरिकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने संयुक्त राष्ट्र के संस्कृति और शांति मंच पर फिर उठाया जम्मू कश्मीर का मुद्दा, पाकिस्तान को दी चेतावनी

परामर्श में कहा गया है कि आतंकवादी एवं अपराधी समूह आए दिन फिरौती के लिए अपहरण करते हैं।