Use your ← → (arrow) keys to browse
पाकिस्तान में एक ऐसा मंदिर भी है जहां सिर्फ हिन्दू ही नहीं मुस्लिम भी सर झुकाते हैं, जी हां प्राचीन दर्शनीय स्थल मां हिंगलाज मंदिर में विराजमान माता हिंगलाज की मान्यता जिले ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष में है। हिंगलाज शक्तिपीठ की प्रतिरूप देवी की प्रतिमा करांची के बाड़ी कलां में विराजमान है। चारों ओर से पहाड़ियों में स्थित इस शक्ति पीठ में होने वाले चमत्कारों से कोई भी अंजान नहीं है। इसकी प्रसिद्धि दूर दूर तक होने से यहां हमेशा मेले जैसा महुयल रहता है। नवरात्रि के दौरान तो यहां पर नौ दिनों तक शक्ति की उपासना का विशेष आयोजन होता है।

Use your ← → (arrow) keys to browse































































