उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार मेरठ पहुंचे। यहां उन्होंने सरकारी खरीद पर केंद्र पर जाकर इस बात का जायजा लिया कि किसानों से अनाज खरीदने में सरकारी व्यवस्था ठीक से काम कर रही है या नहीं। इसके बाद लाला लाजपतराय मेडिकल कालेज पहुंचे और नई इमरजेंसी के ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। यहां विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से परतापुर हवाई पट्टी जाएंगे और लगभग पौने तीन बजे राजकीय विमान से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
योगी सुबह करीब साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर से खरखौदा के जनता इंटर कालेज के हेलीपैड पर पहुंचे। यहां पर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओ ने हाथ में गुब्बारे व उनके चित्र की तख्ती लेकर नारे लगाए। पार्टी नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां से योगी आदित्यनाथ गेंहू क्रय केंद्र पहुंचे और निरीक्षण किया।
खरखौदा में सहकारी केंद्र पर मुख्यमंत्री ने किसानों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा। कम से कम इस सेंटर पर तो किसानों ने मुख्यमंत्री को यही बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आ रही है और कीमत भी सही समय पर मिल रही है। इस समय उत्तर प्रदेश में गेहूं की खरीद का समर्थन मूल्य 1625 रुपये प्रति क्विंटल है। खरखोदा सेंटर पर अपना गेहूं लेकर आए किसान खड़क सिंह से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पूछा कि ऐसा तो नहीं हो रहा है कि खरीदने में लगे सरकारी कर्मचारी उनके अनाज को खराब बता रहे हो?
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर