CM योगी का मेरठ दौरा, किसानों की परेशानी पर की चर्चा साथ ही मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कोर्स शुरू करने की धोषणा

0
योगी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार मेरठ पहुंचे। यहां उन्होंने सरकारी खरीद पर केंद्र पर जाकर इस बात का जायजा लिया कि किसानों से अनाज खरीदने में सरकारी व्यवस्था ठीक से काम कर रही है या नहीं। इसके बाद लाला लाजपतराय मेडिकल कालेज पहुंचे और नई इमरजेंसी के ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। यहां विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से परतापुर हवाई पट्टी जाएंगे और लगभग पौने तीन बजे राजकीय विमान से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  जांच की आंच से बचने के लिए सपा नेता शिवपाल यादाव ने सीएम योगी से की गुपचुप मुलाकात!

 

योगी सुबह करीब साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर से खरखौदा के जनता इंटर कालेज के हेलीपैड पर पहुंचे। यहां पर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओ ने हाथ में गुब्बारे व उनके चित्र की तख्ती लेकर नारे लगाए। पार्टी नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां से योगी आदित्यनाथ गेंहू क्रय केंद्र पहुंचे और निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़िए :  IGI एयरपोर्ट पर पांच महीनों से पड़ा शख्स का शव, परिवार ने लेने से किया इनकार

 

खरखौदा में सहकारी केंद्र पर मुख्यमंत्री ने किसानों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा। कम से कम इस सेंटर पर तो किसानों ने मुख्यमंत्री को यही बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आ रही है और कीमत भी सही समय पर मिल रही है। इस समय उत्तर प्रदेश में गेहूं की खरीद का समर्थन मूल्य 1625 रुपये प्रति क्विंटल है। खरखोदा सेंटर पर अपना गेहूं लेकर आए किसान खड़क सिंह से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पूछा कि ऐसा तो नहीं हो रहा है कि खरीदने में लगे सरकारी कर्मचारी उनके अनाज को खराब बता रहे हो?

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम पर फैसले से पहले अलर्ट हुई सरकार

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse