शिक्षा माफियाओं के आगे फेल हुआ ‘ब्रह्मास्त्र’! यूपी में सख्ती के बावजूद धड़ल्ले से चल रही है नकल

0
नकल

यूपी में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के कड़े कदमों के बाद भी मथुरा के भोला शंकर इंटर कालेज में नकल की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां जमकर नकल चल रही है। इतनी सख्ती के बावजूद भी यहां परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी धड़ल्ले से नकल कर रहे हैं।

बड़ी बात ये है कि शिक्षा माफियाओं को योगी सरकार का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं में जारी नकल को गंभीरता से लेते हुए इससे सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक : सड़क पर युवक की बेरहमी से हत्या, वीडियो बनाते रहे लोग

आपको बता दें कि योगी सरकार ने नकलची छात्रों और माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत बुधवार को ही 111 परीक्षा केंद्र मैनेजरों, 178 निरीक्षकों और 70 से अधिक छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके साथ ही 54 केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई थी और 57 केंद्रों को परीक्षा लेने से मना कर दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के साथ जाएंगे सिद्धू, पार्टी का होगा विलय!

गौरतलब है कि अब तक यूपी में नकल मामले पर हजारों की संख्या में नकल करने वालों छात्रों को पकड़ा गया है। बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा अधिकारियों पर बड़ा बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जो लोग नकल कर रहे हैं और जो उनका साथ दे रहे हैं दोनों की खैर नहीं। उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि सबको सबक मिल जाए।

इसे भी पढ़िए :  लालू ने बताया क्यों टूटी 25 साल पुरानी भाजपा-शिवसेना की दोस्ती?

बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अब सरकार ने ‘ब्रह्मास्त्र’ चलाने का फैसला किया है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ कॉन्फ्रेंसिंग में नकल कराने वाले शिक्षकों को सस्पेंड करने सहित दूसरी कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसको अमल में लाने के लिए कॉन्फ्रेंस के बाद जिला विद्यालय निरीक्षकों ने अपने जिलों में स्कूल प्रबंधकों व व्यवस्थापकों को नकल अध्यादेश 1998 के अंतर्गत कार्रवाई की चेतावनी तक दे डाली है।