सिद्धिविनायक मंदिर में अब चढ़ाए जाएंगे शेयर, म्यूचल फंड्स और बांड्स

0

प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर ने अपना डीमैट अकाउंट खोला है, ताकि श्रद्धालु शेयर, म्यूचल फंड्स, बांड्स आदि के जरिए मंदिर को दान दे सकें। मंदिर के ट्रस्ट ने यह अकाउंट (खाता) एसबीआईसीएपी सिक्योरिटीज लिमिटेड के माध्यम से खोला है। इस नई पहल के बाद ई-डोनेशन प्लेटफॉर्म के जरिए श्रद्धालु ऑनलाइन शेयर ट्रांसफर कर सकेंगे। इस अकाउंट के खुलने के बाद श्रद्धालु अभी केवल सूचीबद्ध कंपनियों के अपने शेयर सीधे तौर मंदिर को दान कर सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ‘हम जो कहते हैं उसे करते हैं, ‘जुमलेबाजी’ नहीं करते’

 

कुछ समय बाद इसका दायरा बढ़ाया जाएगा, तब म्यूचल फंड्स, बांड्स, गोल्ड बांड्स आदि भी दान स्वरूप दिए जा सकेंगे। दान पत्र में फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट आने का मतलब यह है कि श्रद्धालु शेयर दान करने के इच्छुक हैं इसलिए यह मंदिर ट्रस्ट ने यह पहल की। लेकिन खाता खोलने के बाद ट्रस्ट को दान पात्र में मिले शेयरों को भुनाने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी के मुरीद हुए अन्ना हजारे, नोटबंदी के फैसले को बताया क्रांतिकारी कदम