क्या आप भी खाते समय टी.वी, मोबाइल, टैब मे लीन रहते है? क्या आपको भी टेक्नॉलजी के साथ किसी चीज़ की सुध नही रहती? अगर आपका जवाब भी हां है तो इस आदत को सुधार लीजिए क्योंकी अब मम्मियों के पास है इस आदत की एक बेहतरीन सज़ा, जिस सज़ा से खाते वक्त आपकी टी.वी हो जाएगी बंद, मोबाइल, टैब का कट जाएगा कनेक्शन। घर पर माताओं को सताने वालों के लिए एक एसा यंत्र आया है, जिसके कुछ रहस्यमय विशेषताएं है, जिसे घुमाने से टी.वी मोबाइल, टैब डिवाइसिज़ ऑटोमैटेकली हो जाएगें बंद। दरअसल य़े यंत्र आपके किचन के सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली चिजों में से एक है, देखिए ये विडियो-