कल है जस्ट‍िन बीबर का शो, 25 डांसर्स के साथ शो में करेंगे एंट्री तो सोने-चांदी की प्लेटों में होगा डिनर

0
जस्टिन बीबर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जस्टिन बीबर कल(बुधवार) मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने डांस और गाने का जलवा दिखाते हुए शो में नजर आएंगे। शो में जस्टिन 25 डांसर्स के साथ एंट्री लेेकर स्टेडियम मे धूम मचाते हुए दिखाई देंगे। इश दौरान सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा उनकी पुरी तरह से देख रेख करेंगे। मुंबई में होने वाले कंसर्ट को लेकर लगातार कई खबरें आ रही हैं।

 

हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर के दुनिया भर मे काफी चाहने वाले हैं। जस्टिन का यह पहला दौरा है। और भारत में  उनके फैंस की संख्या काफी अच्छी-खासी है। तो इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लोग उनका बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। खबर है कि वो शो में 25 डांसर्स के साथ एंट्री करेंगे, इस दौरान वो बेबी और बॉयफ्रेंड जैसे हिट गानों को भी दर्शकों के सामने पेश करेंगे। लेकिन इस शो को देखने में लुफ्त तब आएगा जब बीबर गिटार थामेंगे और स्टेज के बीचोंबीच वेलवेट के काउच पर बैठकर कोल्ड वाटर और लव योरसेल्फ परफॉर्म करेंगे। और लोगों के बीच जाकर जस्टिन बीबर लोगो काे गिटार और अपने सिंगिंग का जलवा दिखाकर सबका दिल जीतकर आएंगे। और उनके साथ DJ की पुरी टीम उनके साथ रहेंगी।

इसे भी पढ़िए :  अभिनेता विनोद खन्ना का हुआ निधन, मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

 

इसी बीच कॉन्सर्ट से पहले सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। वह खुद स्टेज तैयार होते चेक करने आए तो कल मुंबई एयरपोर्ट पर भी दिखे। बता दें कि सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड को पूरी तरह जस्ट‍िन बीबर की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर लगा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान की बात को कंगना ने बताया ‘असंवेदनशील’, कहा मांगनी चाहिए माफी

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse