टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म ने पहले ही दिन कमाए 10 करोड़ रुपए

0
टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म ने पहले ही दिन कमाए 10 करोड़ रुपए

खबरों के अनुसार टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म ने पहले ही दिन 10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। कयास लगाए जा रहे है कि फिल्म पहले वीकेंड तक 40 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी।बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। देश भर की 3000 स्क्रीन्स पर और विदेशों में तकरीबन 600 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।

इसे भी पढ़िए :  अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर शेयर किया 'गोल्ड' फिल्म का पोस्टर

ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म के बिजनेस में दूसरे और तीसरे दिन अच्छा खासा ग्रोथ देखने को मिलेगा। बता दें कि यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सपोर्ट करती है और इसे देश भर में टैक्स फ्री करने की भी बातें कही जा रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। फिल्म को पब्लिक की तरफ से काफी सराहना मिली है।

इसे भी पढ़िए :  ‘मोदी जी का जलवा है, अब खान सुपरस्टार डर से ईद मुबारक नहीं कहते, हो सकता है खान बदलकर…’

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से लोगों की प्रतिक्रियाएं रीट्वीट करके उनके जवाब दिए है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को लोग नेशनल अवॉर्ड का हकदार तक बता रहे है।

इसे भी पढ़िए :  बीफ वीडियो पर काजोल ने दी सफाई, कहा-'मैंने गाय का नहीं भैंस का बीफ खाया'

Click here to read more>>
Source: jansatta