बॉलीवुड फिल्मों के सीन्स पर कैंची चलाने को लेकर विवादों में घिरे पहलाज निहलानी को सीबीएफसी प्रमुख के पद से हटा दिया गया है। खबरों की मानें तो अब उनकी जगह मशहूर गीतकार प्रसून जोशी को नियुक्त किया गया है। पहलाज निहलानी को पद से हटाए जाने की चर्चा काफी दिनों से लगाई जा रही थी।
खबरों के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय पहलाज निहलानी के कामकाज से खुश नहीं था। अपने कार्यकाल के दौरान फिल्मों में कट्स और विवादित टिप्पणियों के कारण वे कई बार विवादों में रहे। इधर खबर आ रही है कि मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन को भी सेंसर बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।