पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर की सीमा से सटे पुंछ सेक्टर में आज सुबह पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जबाव दे रही है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में भारतीय सेना की चौकियों पर शुक्रवार से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू की गई। पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार और स्वचालित हथियारों से पुंछ सेक्टर के मेंढर में हमारी चौकियों पर गोलीबारी की। जिसमें एक महिला की मौत हो गई।