फडणवीस पर उद्धव ठाकरे का तंज, कहा- मैंने प्रचार नहीं किया फिर भी शिवसेना जीती

0

महाराष्ट्र में नगरपालिका परिषद के चुनावों में भाजपा को सबसे ज्यादा फायदा होने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवसेना उनके प्रचार नहीं करने के बावजूद भी जीती।

ठाकरे ने कहा, ‘शिवसेना की जीत का श्रेय सभी शिवसैनिकों को जाता है। मैंने एक बार भी प्रचार नहीं किया, क्योंकि मैं यह साबित करना चाहता था कि एक सच्चा शिवसैनिक क्या कर सकता है। मैं इस जनादेश के लिए जनता का भी आभार प्रकट करता हूं।’

इसे भी पढ़िए :  इस एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ऐसे लोगों को लगाया अरबों का चूना, पढिये पूरी कहानी

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ परिस्थितियों में स्थानीय पार्टियों की इकाइयों के साथ गठबंधन किया होगा, लेकिन इसके अलावा किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया। भाजपा ने हर स्थानीय परिषद में दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन किया, जिस वजह से उसको पहला स्थान हासिल हुआ।’

इसे भी पढ़िए :  राज ठाकरे ने उद्धव को भेजा गठबंधन का प्रस्ताव, शिवसेना-एमएनएस साथ मिलकर लड़ेंगे बीएमसी चुनाव?

आपको बता दे कि राज्य की 164 नगरपालिका परिषदों की 3,727 सीटों में से भाजपा ने 893, कांग्रेस ने 727, शिवसेना ने 529, राकांपा ने 615, माकपा ने 12, बसपा ने 9 और मनसे ने 7 सीटें जीतीं।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना को किसका साथ पसंद है, कमल या हाथ पसंद है?