दिल्ली
दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कम से कम 277 मामले दर्ज हुए हैं जिसमें से अगस्त के पहले दो सप्ताह में ही 109 मामले सामने आए हैं। नगर निगम की एक रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी गई।
शहर में पिछले सप्ताह की तुलना में डेंगू के मामलों की संख्या में करीब 62 प्रतिशत बढोत्तरी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई में कुल 91 मामले, मई में छह मामले और जून में 15 मामले सामने आए। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछली गणना से 13 अगस्त तक 106 नये मामले दर्ज हुए और शहर में अब तक मामलों की कुल संख्या कम से कम 277 हो गई है।
पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 15867 मामले दर्ज हुए थे जो 20 साल में सर्वाधिक आंकड़ा था। इस बीमारी से पिछले साल 60 लोगों की मौत हुई थी। इस साल डेंगू के मामले ज्यादा तेजी से दर्ज हो रहे हैं।
इस बीमारी से 21 जुलाई को पहली मौत हुई थी जब उत्तरपूर्व दिल्ली के जाफराबाद की एक लड़की ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में दम तोड़ दिया। ओखला के विधायक अमानतुल्ला खान की एक रिश्तेदार की यहां अपोलो अस्पताल में 12 अगस्त को इस बीमारी से मौत हो गई थी। हालांकि नगर निकायों ने इस साल आधिकारिक रूप से डेंगू से किसी मौत होने की बात स्वीकार नहीं की है।