दिल्ली
एक भारतीय अमेरिकी नीरा टंडन को राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की प्रचार टीम के ट्रांजिशन प्रोजेक्ट का सह-प्रमुख बनाया गया है। यह विभाग हिलेरी के राष्ट्रपति बनने की स्थिति में ‘सत्ता के सहज हस्तांतरण’ की निगरानी करेगा।
पूर्व गृह मंत्री केन सालजार की अध्यक्षता वाले ‘क्लिंटन-केन ट्रांजिशन प्रोजेक्ट’ को ‘सत्ता के सहज हस्तांतरण’ को सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है। नीरा टंडन उनके चार सह प्रमुखों में से एक होंगी।
हिलेरी की प्रचार टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सालजार चार सह-प्रमुखों के साथ सेवा देंगे। इन सह-प्रमुखों में ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ की अध्यक्ष नीरा टंडन, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलन, मिशिगन की पूर्व गवर्नर जेनिफर ग्रैनहोम और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स की निदेशक मैगी विलियम्स शामिल हैं।
नीरा टंडन हिलेरी के साथ उस वक्त काम कर चुकी हैं जब वह न्यूयॉर्क से सीनेट का चुनाव लड़ी थीं।