CM योगी का मेरठ दौरा, किसानों की परेशानी पर की चर्चा साथ ही मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कोर्स शुरू करने की धोषणा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

खड़क सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि ऐसा अब नहीं हो रहा है। कई बार ऐसे खरीद केंद्रों पर कर्मचारी अनाज को खराब बताकर किसानों को परेशान करते हैं और अक्सर रिश्वत लेने के बाद ही उनका अनाज खरीदने को तैयार होते हैं। खरखोदा सेंटर पर गेहूं में नमी की मात्रा जांचने की मशीन भी लगी हुई थी। ऐसे केंद्र पर गेहूं की खरीद के लिए यह जरूरी है कि नमी की मात्रा उसमें 12 फीसदी से कम हो। खरखौदा सेंटर के इंचार्ज धीरेंद्र कुमार ने बताया कि नई सरकार आने के बाद चीजें काफी सुधर गई हैं। पहले किसानों का भुगतान करने के लिए पैसा आने में काफी देर लगती थी, जिसकी वजह से वह चाहकर भी समय पर भुगतान नहीं कर पाते थे, लेकिन अब इस स्थिति ऐसी नहीं है और किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान किया जा रहा है। हालांकि कई लोगों का यह कहना था कि जिस सेंटर पर मुख्यमंत्री के निरीक्षण की जानकारी पहले से हो, वहां पर चीजें दुरुस्त होना स्वाभाविक है। कई किसानों का कहना था कि मुख्यमंत्री को अचानक जाकर ऐसे सेंटर पर निरीक्षण करना चाहिए, ताकि असली स्थिति का पता चले।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर में आग लगने से 80 घर और 15 गौशाला जलकर राख

 

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाला लाजपतराय मेडिकल कालेज पहुंचे और नई इमरजेंसी के ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। योगी ने मेडिकल में नर्सिंग का कोर्स शुरू करने व स्टाफ पूरा करने की घोषणा की। हालांकि मेडिकल प्रशासन ने चतुराई दिखाई और योगी को पुरानी बिल्डिंग में नहीं ले गए। यह ट्रामा सेंटर नई बिल्डिंग में है। स्टाफ की कमी दूर करने का भी आश्वासन दिया। यहां से योगी आदित्यनाथ ऐतिहासिक औघडऩाथ मंदिर रवाना हो गए। यहां से वह शहीद स्मारक जाएंगे। इसके बाद समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  कर्नाटक में रथोत्सव के दौरान पलटा विशाल रथ, 6 घायल, देखिए वीडियो

 

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse