भुवनेश्वर : अस्पताल में 23 की मौत, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

0
मुंबई फिल्म समारोह

भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में सोमवार रात भड़की आग में 23 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में मरीज और तीमारदार झुलस गए हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।

माना जा रहा है कि आग चार मंजिले अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित डायलिसिस वार्ड में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी। तेजी से फैली आग ने बगल में स्थित आइसीयू को भी चपेट में ले लिया। जिस समय आग लगी, अस्पताल में करीब 500 मरीज मौजूद थे। स्वास्थ्य सचिव आरती आहुजा के मुताबिक फिलहाल स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा सकता है कि कितने लोगों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़िए :  केरल में बीजेपी कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, सीपीएम पर लगाया आरोप

दूसरी ओर कैपिटल अस्पताल के अधीक्षक बिनोद कुमार मिश्र ने बताया है कि उनके यहां लाए गए लोगों में नौ की पहले ही मौत हो चुकी थी। जबकि पांच की हालत अत्यंत गंभीर है। आम्री अस्पताल के यूनिट हेड डॉ. सलिल कुमार मोहंती ने बताया है कि उनके यहां कैजुअलिटी वार्ड में 37 मरीज लाए गए थे। जिनमें आठ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। आग की चपेट में आए लोगों में ज्यादातर आइसीयू के मरीज हैं।

इसे भी पढ़िए :  गौ रक्षकों ने फिर मचाया आतंक, गोमांस के संदेह में ट्रक में लगायी आग

अग्नि शमन विभाग के निदेशक बी. बेहरा ने बताया है कि आग पर काबू पाने के लिए तीन फायर स्टेशनों के कर्मचारियों और सात अग्निशमन गाड़ियों को लगाया गया था। पुलिस आयुक्त दफ्तर और अस्पताल के कर्मचारी आग पर काबू पाने में काफी मददगार साबित हुए।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को मिली जमानत