पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा सीबीआई दफ्तर पुहंच गए हैं। कपिल अपने साथ एक पीला लिफाफा लेकर सीबीआई दफ्तर पहुंचे। कपिल ने बताया कि वो तीन सीबीआई से तीन शिकायतें करेंगे और सबूत भी सौंपेंगे। कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि वो अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच हुई कैश डील केस में एफआईआर दर्ज कराएंगे। वहीं, दूसरी तरफ टैंकर घोटाले में एसीबी 11 मई को कपिल मिश्रा के बयान दर्ज करेगी।
सीबीआई दफ्तर जाने से पहले कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल के नाम से एक पत्र जारी किया। पत्र के जरिए कपिल ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर जहर उगला। वो बोले, ‘ मैंने जिस गुरू से बाण चलाना सीखा, आज उन्हीं पर तीर चलाने हैं।’ साथ ही कपिल ने केजरीवाल को उनके खिलाफ दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी।
कपिल मिश्रा ने आप नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वो अपनी विदेश यात्राओं का ब्यौरा दें। ऐसा न होने पर कपिल ने बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी। कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में उनके पास आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की 211 शिकायतें आई हैं। वे इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
कपिल मिश्रा ने कहा कि, ‘मुझे बताया गया है कि केजरीवाल मेरी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ केजरीवाल जी मैं आपको चुनौती देता हूं। इस्तीफा दीजिए और दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लीजि। करावल नगर या नई दिल्ली, किसी भी सीट से चुनाव लड़ लीजिए।