नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक शिक्षक ने नौवीं की छात्रा को किताबें देने के बहाने अपने घर बुलाया और अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ करने पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला चाइल्ड लाइन संस्था के माध्यम से उजागर हुई शिकायत के बाद दर्ज हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है, जबकि शिक्षक स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से हिंदी विषय पढ़ाने के लिए तैनात था। चाइल्ड लाइन संस्था के संयोजक कपिल शर्मा ने बताया कि सात अगस्त को चाइल्ड लाइन संस्था के शिकायत नंबर 1098 पर एक फोन आया, जिसमें छात्रा ने उसके साथ छेड़छाड़ की बात कही।
इसके बाद संस्था के पदाधिकारी 10 अगस्त को स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित छात्रा व अन्य साथियों से बातचीत की। छात्रा को पुलिस के समक्ष ले जाया गया और पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में शिक्षक पर आरोप लगाया है कि एसएमसी शिक्षक ताज मुहम्मद ने एक दिन उसे किताबें देने के बहाने अपने घर बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। जब पीड़ित छात्रा ने शिक्षक को सारी बात घर में बताने की धमकी दी तो भी आरोपी नहीं रुका।
छात्रा ने आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद अपने तीन अन्य साथियों को घटना के बारे में जानकारी दी। छात्रा ने एक लिखित शिकायत भी स्कूल प्रभारी को सौंपी। एसएमसी कमेटी ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया, लेकिन इसके बाद भी आरोपी की हरकतें कम नहीं हुई।
शिक्षक ने उसने छात्रा को प्रताड़ित किया और शिकायत वापस लेने की धमकी देने लगा। डीएसपी वीर बहादुर के मुताबिक, छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।