यहां पैसे नहीं अंटरगारमेंट होते हैं चोरी, परेशान महिलाओं ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

0
अंडरगारमेंट
प्रतिकात्मक फोटो

आप ने इससे पहले भी कई प्रकार की चोरी की घटनाएं सुनी होगी और चोरी तो देशभर में होती रहती है लेकिन चंदौली जिले के एक गांव में चोर कुछ अलग ही तरह की चोरीयां कर रहे है जी हां उत्तर प्रदेश के इस गांव में अंडरगार्मेंट चोरी का मामला सामने आया है। यह चोरी नकद-जेवरात की नहीं बल्कि महिलाओं के अंडरगार्मेंट की है। चौंकाने वाली चोरी की यह वारदारत जिले के बलुआ थाने के प्रभुपुर गांव में तब सामने आई है, जब मामला पुलिस के पास पहुंचा। महिलाओं के अंडरगार्मेंट के चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस भी परेशान हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  पहली बार ट्विटर पर छाई मायावती, घंटों #mayawatinextUPCM करता रहा ट्रेंड

 

चंदौली के बलुआ थाने पर तैनात एसएसआई बब्बन सिंह ने बताया प्रभुपुर गांव की महिलाओं ने अर्जी देकर यह शिकायत की है कि उनके अंतः वस्त्र नहा धोकर बाहर सुखाने के दौरान पिछले एक साल से लगातार गायब हो रहे हैं। लोकलाज के कारण महिलाओं ने अब तक मामले को दबाए रखा लेकिन बात जब हद से आगे निकली तो एक परिवार की महिलाओं ने घर के बुजुर्गों को इससे अवगत कराया।

इसे भी पढ़िए :  नशे में टल्ली हसीना ने पुलिस को जमकर धोया

 

अंडरगार्मेंट चोरी की इस घटना की सूचना गांव के बुज़ुर्ग ने 100 नंबर डायल कर के पुलिस को दी गई। महिलाओं की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि गांव में लड़कियों और महिलाओं के अंडरगार्मेंट को जब सूखने के लिए आंगन, छत या बाहर डाला जाता है तो वे चोरी हो जाते हैं। चोरी हुए अंडरगार्मेंट्स बाद में नाले में पड़ा मिलते हैं।

इसे भी पढ़िए :  धर्म के नाम पर अमेरिकी एयरलाइन में पाकिस्तानी धर्मगुरुओं ने किया महिला से भेदभाव!

 

गांव की महिलाओं को उसी गांव के एक नाबालिग लड़के पर शक है। पुलिस में मामला पहुंचने के बाद महिलाओं को गांव के जिस नाबालिग पर शक है, वह गांव से फरार हो गया है। प्रभुपुर गांव की सुषमा और शीला देवी ने बताया कि इस तरह की घटनाएं लंबे समय से चल रही है, इसके कारण महिलाएं जहां परेशान हो गई हैं वहीं युवतियों के अंदर भय भी व्याप्त है।