योगी सरकार ने सौ दिन पूरे होने की खुशी में बिजली बनाओ और पैसा कमाओ योजना तैयार की है। अब लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगा कर बिजली जलाने के साथ साथ इसे बेच भी सकते है, इसके लिए यूपी के लोगों को चिट्ठी भेजी जा रही है।
आप को बता दें कि अगर लोग बिजली बचा लेते है तो वे इसे यूपी सरकार को बेच भी सकते है. मतलब ये कि अपने घर में बिजली इस्तेमाल करें और बच जाए तो उस से पैसे भी कमा लें, एक मेगावाट सोलर एनर्जी के लिए पैंसठ हज़ार रुपये लग जाते है, योगी सरकार इस पर तीस प्रतिशत सब्सिडी देगी।
ब्रजेश पाठक यूपी के वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री है, ब्रजेश पाठक ऑफिस आते ही चिट्ठियां बनाने में लग जाते है, खुद हर चिठ्ठी पर अपने दस्तखत भी करते है, यूपी के लाखों घरों में इन चिट्ठियों को भेजा जा रहा है. इन चिट्ठियों में यूपी के लोगों से अपने घरों में सोलर पैनल लगाने की अपील की गयी है।