यूपी : योगी सरकार की नई योजना ‘बिजली बनाओ और पैसा कमाओ…

0
योगी
file photo

योगी सरकार ने सौ दिन पूरे होने की खुशी में बिजली बनाओ और पैसा कमाओ योजना तैयार की है। अब लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगा कर बिजली जलाने के साथ साथ इसे बेच भी सकते है, इसके लिए यूपी के लोगों को चिट्ठी भेजी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  ‘जलियांवाला बाग की 100वीं बरसी अंग्रेजों के लिए माफी मांगने का अच्छा मौका’

आप को बता दें कि अगर लोग बिजली बचा लेते है तो वे इसे यूपी सरकार को बेच भी सकते है. मतलब ये कि अपने घर में बिजली इस्तेमाल करें और बच जाए तो उस से पैसे भी कमा लें, एक मेगावाट सोलर एनर्जी के लिए पैंसठ हज़ार रुपये लग जाते है, योगी सरकार इस पर तीस प्रतिशत सब्सिडी देगी।

इसे भी पढ़िए :  UP ELECTION UPDATE LIVE: यूपी चुनाव से जुड़ी हर खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रजेश पाठक यूपी के वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री है, ब्रजेश पाठक ऑफिस आते ही चिट्ठियां बनाने में लग जाते है, खुद हर चिठ्ठी पर अपने दस्तखत भी करते है, यूपी के लाखों घरों में इन चिट्ठियों को भेजा जा रहा है. इन चिट्ठियों में यूपी के लोगों से अपने घरों में सोलर पैनल लगाने की अपील की गयी है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के बयान से उलट बीजेपी ने 'अपनों' को जमकर बांटे टिकट