उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय नें अयोध्या में रामायण संग्रहालय बनाने की घोषणा पर विपक्ष नें की आलोचना की, लेकिन अब खुद बीजेपी सांसद विनय कटियार ने ही अपनी पार्टी के कारनामे को अजीब करार देते हुए आलोचना की, विनय कटियार ने रामायण म्यूजियम को ‘लॉलीपाप’ करार दिया है।
कटियार ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की कोशिश होनी चाहिए, हमें इस लॉलीपॉप को लेकर खुश नहीं होना चाहिए। कटियार रामायण म्यूजियम के संदर्भ में बोल रहे थे। बता दें कि बाबरी मस्जिद-रामजन्मभूमि साइट से 15 किलोमीटर दूर रामायण म्यूजियम के निर्माण की घोषणा हुई है। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि मैं जब भी अयोध्या जाता हूं, संत मुझसे पूछते है कि राम मंदिर कब बनेगा?, अच्छा है कि मैं आज नहीं गया।’ कटियार केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के अयोध्या दौरे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। शर्मा मंगलवार को प्रस्तावित म्यूजियम स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
विनय कटियार 1990 में अयोध्या में हुए राम मंदिर आंदोलन का चेहरा रहे हैं। इससे पहले कटियार यह भी कह चुके हैं कि मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बिना ‘मसले के हल’ की ओर बढ़ना चाहिए। इस मुद्दे पर कटियार के पास बीजेपी के एक और सांसद सुब्रहम्णयम स्वामी का समर्थन है। स्वामी ने इसी साल राज्यसभा में राम मंदिर का मुद्दा उठाया था। कुछ महीने पहले स्वामी ने कहा था कि राम जन्म भूमि मंदिर विवाद पर दोनों पक्षों को कोर्ट का फैसला स्वीकार है और सरकार को इस मुद्दे की रोजाना सुनवाई को लेकर सहमति जतानी चाहिए।
स्वामी ने रविवार को कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में राम मंदिर का निर्माण जीत की कुंजी हो सकती है। इलाहाबाद में एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वामी ने कहा कि कोई भी पार्टी सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं जीत सकती।उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर वास्तविक प्रभाव बनाने में सफल रहती है, तो आने वाले चुनावों में उसके पास जीत का भरपूर मौका होगा।