भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह के सम्बन्धों को खत्म करने का समर्थन किया है। गंभीर ने कहा है कि जब तक पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता तब तक हमें उससे किसी भी तरह का सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।
गंभीर ने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ से खास बातचीत करते हुए कहा कि एसी कमरे में बैठकर यह कहना बहुत आसान है कि कलाकारों और क्रिकेट को इस सबसे अलग रखना चाहिए लेकिन हमें उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए जिन्होंने अपने बच्चे और परिजन खोए हैं। गंभीर ने कहा कि ऐसे मौकों पर हमें अपनी निजी पसंद को अलग रखना चाहिए और एक देश की तरह सोचना चाहिए।
गंभीर से जब पूछा गया कि कुछ लोग क्रिकेट, कला और राजनीति को इस सबसे दूर रखने की बात करते हैं और कुछ लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ सभी सम्बन्ध समाप्त कर लिए जाएं। इस पर बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देगा तब तक उसके साथ किसी तरह के कोई सम्बन्ध नहीं रखने चाहिए।