ब्रिटेन के हाउस ऑफ पार्लियमेंट के भीतर युवक ने किया रेप, सांसद के सहयोगी पर आरोप

0
ब्रिटेन

रेप की वारदात इतनी बढ़ गई है की ब्रिटेन की संसद भी इससे अछूती नहीं रही, ब्रिटेन के हाउस ऑफ पार्लियमेंट के अंदर एक 23 साल के युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया। हालांकि लंदन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रेप की घटना शुक्रवार (14 अक्‍टूबर) हुई। आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह सांसद नहीं है। आरोपी को जनवरी तक के लिए जमानत दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। हाउस ऑफ कॉमंस के प्रवक्‍ता ने बताया कि उन्‍हें मामले की जानकारी है और संसद पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है। बताया जाता है कि रेप एक सांसद के दफ्तर में किया गया।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने पॉर्न स्टार को दिया सेक्स के बदले पैसों का लालच!

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार आरोपी टोरी से सांसद क्रेग मैकिनले के स्‍टाफ का व्‍यक्ति है। द सन की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी का नाम सैम आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग है और वह मैकिनले के स्‍टाफ का प्रमुख है। रेप की घटना से पहले मैकिनले का स्‍टाफ हाउस ऑफ लॉर्ड्स की छत पर शराब पीते नजर आया था। आरोपी के संसद में घुसने पर रोक लगा दी गई है। संसद के अंदर रेप की यह पहली घटना है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन में ISIS कर सकता है रसायनिक हमला, सरकार ने जारी की चेतावनी