खतरा अभी टला नहीं! सर्वोच्च अलर्ट पर भारतीय सेना

0
भारतीय सेना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय सेना सीमा पर किसी भी तरह की आतंकी या सैन्य गतिविधि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पड़ोसी देश में कोहराम मचा हुआ और वहां से कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में सेना का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सोनिया के कंधे का किया गया इलाज, स्वास्थ्य में सुधार

द हिंदू अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना अभी सर्वोच्च अलर्ट पर है और वह किसी भी आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। श्रीनगर की 15वीं कॉर्प के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने कहा,’ सीमा पर हमारी तैयारी सर्वोच्च स्तर पर है। सीमा पार से होने वाले किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए हम तैयार है। चाहे वह सामान्य हो या असामान्य।’

इसे भी पढ़िए :  नवजोत सिद्धू के लिए ‘आप’ है एकमात्र विकल्प: सिद्धू की पत्नी

लेफ्टिनेंट जनरल दुआ ने बताया कि सीमा पार से कई बार घुसपैठ की कोशिश की गई, पर सेना के मुस्तैद जवानों ने उसे असफल बनाया है। उन्होंने कहा,’मैं यह मानता हूं कि सीमा पर घुसपैठ हुई है लेकिन सीमा पर हुई मुठभेड़ और आतंकियों को मार गिराने की घटना यह बताने के लिए काफी है कि हमारी तैयारी किस तरह की है।’ लेफ्टिनेंट जनरल दुआ ने हालांकि PoK में सर्जिकल स्ट्राइक की घटना पर बोलने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इसपर सेना और राजनीतिक नेतृत्व द्वारा बयान दिया जा चुका है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के बदले सुर, कहा- भारत से सभी मुद्दे 'सौहार्दपूर्ण' तरीके से सुलझाएंगे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse