यह पूछने पर कि क्या सेना और कश्मीरी युवाओं के बीच विश्वास की कमी है दुआ ने कहा कि कुछ दिग्भ्रमित युवक प्रदर्शनों में हिस्सा लेते हैं लेकिन अधिकतर कश्मीरी युवा सेना के साथ हैं। लेफ्टिनेंट जनरल दुआ ने कहा,’हाल ही में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें हमारे जवान फंस गए थे और स्थानीय कश्मीरी युवकों की मदद से जवानों को बाहर निकाला गया। हमने हाल ही में कुछ आतंक विरोधी ऑपरेशन किया और स्थानीय युवकों ने हमपर पत्थर नहीं फेंके। हमने उन्हें ऑपरेशन के उद्देश्य के बारे में बताया था।’
गौरतलब है कि PoK में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पड़ोसी देश की सेना की सीमा पर तैनाती बढ़ी है। पाकिस्तानी सेना सीमा पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुकी है। भारतीय सेना ने भी सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब दिया है। उड़ी आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को दुनिया में अलग-थलग करने की मुहिम शुरू कर दी है जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। नवाज शरीफ सरकार को देश में ही सेना और विपक्षी पार्टियों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है।