कश्मीरियों का नैतिक-कूटनीतिक समर्थन करता रहेगा पाक: सेना प्रमुख

0
कश्मीरियों का

पाकिस्तान ने एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ बताते हुए कहा कि पाक कश्मीरियों का कूटनीतिक और नैतिक तौर पर समर्थन करता रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर के बाजारों में रौनक देखकर अलगाववादियों के हौसले हुए पस्त

जनरल शरीफ ने पाकिस्तान के रक्षा दिवस पर रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर्स में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए किये गए बलिदानों को सलाम करते हैं। मुद्दे का हल इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू करने में निहित है। पाकिस्तान कश्मीर का कूटनीतिक और नैतिक तौर पर समर्थन करना जारी रखेगा।’ उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान की गले की नस है।

इसे भी पढ़िए :  काबुल में सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुआ ब्लास्ट, 12 लोगों की मौत

राहील शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को हराना नामुमकिन है। उन्होंने कहा मैं सभी दुश्मनों को बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान की सुरक्षा पहले से ही मजबूत थी। लेकिन, अब यह अजेय है।

इसे भी पढ़िए :  भार‍त के सर्जिकल स्ट्राइक से भड़के नवाज शरीफ, बोले- PAK अपनी रक्षा को तैयार