दुनिया का एक ऐसा जासूस जिसे गोली मारने का लाईसेंस है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड फिल्मों के पसंदीदा किरदारों में से एक ‘जेम्स बॉन्ड’ का। जिसकी फिल्मों का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। लेकिन काफी समय से इस किरदार को निभाने वाले डेनियल क्रेग ने इसकी अगली सिरीज़ को करने से इंकार कर दिया है। हाल ही में डेनियल क्रेग ने कहा था कि वो बांड का किरदार निभाने से पहले अपने हाथ की नसें काटना पसंद करेंगे। लेकिन इस सब के बाद भी निर्माता उनके पीछे पड़े हैं।
खबरों के मुताबिक सोनी पिकटुरेस ने उन्हें जेम्स बॉन्ड की अगली दो सिरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए ऑफर किये थे लेकिन डेनियल क्रेग ने अभी तक इन्हें स्वीकार नहीं किया है।
सेलिब्रिटी न्यूज वेबसाइट रडार की खबर के अनुसार 2005 से ही जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाते आ रहे डेनियल क्रेग को बॉन्ड सीरीज की अगली 2 फिल्मों के लिए निर्माता ने 150 मिलियन डॉलर का ऑफर दिया है, रूपये में ये कीमत लगभग 1000 करोड़ रूपये है। जिसे क्रेग ने लेने से मना कर दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि बॉन्ड सीरीज की फिल्म में लौटने के बजाए मैं अपनी कलाई की नस काटना पसंद करूंगा।