अब मोबाइल ही होगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस और RC

0
ड्राइविंग लाइसेंस
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : अब गाड़ी चलाते वक्त अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी नहीं हैं तो भी कोई पुलिस वाला आपको रोक नहीं सकता। बस आपके पास मोबाइल होना चाहिए और मोबाइल में डिजिटल लॉकर होना चाहिए। अब आप ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के बिना भी वाहन चला सकेंगे और आपका चालान नहीं कटेगा। इसके लिए बस आपको आपने दस्तावेज की कॉपी डिजिटल लॉकर में रखनी होगी। ट्रैफिक पुलिस या अन्य एजेंसियां उन डॉक्युमेंट्स को जरुरत पड़ने पर डिजीलॉकर ऐप के जरिए पुष्टि कर सकेंगे। इसके लिए यह नई व्यवस्था परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रणाली को डिजिटल लॉकर के साथ इंट्रीग्रेशन को आज केन्द्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ट्रांसपोर्ट भवन में लॉन्च करेंगे। इस दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे। इस सर्विस के शुरू होने के बाद कहीं भी कभी भी वाहन चालक के लाइसेंस और आरसी को ऑन द स्पॉट चैक करना बेहद आसान होगा। जो अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहा होगा उसे इसके लिए एक मोबाइल ऐप की जरूरत होगी। ये ऐप चालक और जांच अधिकारी दोनों के पास होगा। ऑनलाइन वेरिफिकेशन में अगर किसी तरह के उल्लंघन का मिलता है तो ऐप की मदद से पेनल्टी पॉइंट्स भी भरी जा सकेगी।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या है डिजिलॉकर

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी की 120 कमजोर कड़ी जो 2019 में पड़ सकता है भारी, पार्टी ने शुरू की तैयारी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse