पान मसाला के ब्रांड पान बहार ने जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके पियर्स ब्रासनॉन को अपना नया ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। आयरिश एक्टर पियर्स पांचवे अभिनेता हैं जिन्होने जेम्स बॉन्ड का करदार निभाया है। पान बहार का ये नया एड एक प्रतिष्ठित अखबार में छपा तो, पियर्स को देखकर पूरा देश हिल गया। इसका कमर्शियल भी जारी कर दिया गया है। एड में पियर्स ने हाथ में पान मसाला का बॉक्स पकड़ा हुआ है, और वो एड के अंत में कहते हैं। ‘क्लास कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाती।’ यह विज्ञापन यूट्यूब पर भी काफी प्रचलित हो रहा है। एड सार्वजनिक होने के कुछ देर बाद ही वायरल हो गया और लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने काफी दिलचस्प टिप्पणियां भी की हैं।
यहां हैं कुछ ट्विट्स
When James Bond starts selling pan, you know the empire really has struck back. pic.twitter.com/KhgdKrVDDG
— Dhruva Jaishankar (@d_jaishankar) October 7, 2016
Explains the iconic pause. “My name is Bond, *turns sideways, releases brown jet from mouth, looks at adversary* James Bond. #PunBahar pic.twitter.com/i8FooPZuqg
— Stereotypewriter (@babumoshoy) October 7, 2016
Pierce Brosnan.
Played James Bond.
Endorses Pan Bahar.
Licensed to kill.— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) October 7, 2016
अगले पेज पर पढ़ें कुछ और दिलचस्प ट्विट्स