क्यों पान मसाला बेच रहे हैं जेम्स बॉन्ड? देखें वीडियो

0
पान मसाला
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पान मसाला के ब्रांड पान बहार ने जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके पियर्स ब्रासनॉन को अपना नया ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। आयरिश एक्टर पियर्स पांचवे अभिनेता हैं जिन्होने जेम्स बॉन्ड का करदार निभाया है। पान बहार का ये नया एड एक प्रतिष्ठित अखबार में छपा तो, पियर्स को देखकर पूरा देश हिल गया। इसका कमर्शियल भी जारी कर दिया गया है। एड में पियर्स ने हाथ में पान मसाला का बॉक्स पकड़ा हुआ है, और वो एड के अंत में कहते हैं। ‘क्‍लास कभी भी स्‍टाइल से बाहर नहीं जाती।’ यह विज्ञापन यूट्यूब पर भी काफी प्रचलित हो रहा है। एड सार्वजनिक होने के कुछ देर बाद ही वायरल हो गया और लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने काफी दिलचस्प टिप्पणियां भी की हैं।

इसे भी पढ़िए :  37 के हुए 'सीरियल किसर', उनके जीवन से जुड़ी वो बातें जो आप नहीं जानते

यहां हैं कुछ ट्विट्स

अगले पेज पर पढ़ें कुछ और दिलचस्प ट्विट्स

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  'रुस्तम' और 'मोहेंजो-दारो' की टक्कर में अक्षय का सलमान का फुल सपोर्ट, देखें वीडियो