भारत में सबसे सस्ता हवाई सफर, सबसे महंगा संयुक्त अरब अमीरात

0
भारत

एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि दुनियाभर में सबसे सस्ता हवाई सफर भारत में मिलता है। रिपोर्ट का दावा है कि उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए भारतीय विमानन कंपनियां समय समय पर सस्ती सेवाओं का ऑफर देती रहती हैं। जिसके चलते उपभोक्ताओं को बेहद कम कीमत पर हवाई सफर का लाभ उठाने का मौका मिल जाता है। ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि ये दावा किया है ग्लोबल ट्रैवल वेबसाइट का। इस वेबसाइट ने एक सर्वे के दौरान पाया कि दुनियाभर में सबसे सस्ता सफर सिर्फ भारत में है। वेबसाइट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमानन सेवा के मामले में सबसे सस्ता और किफायती एयर टिकट भारत ही उपलब्ध कराता है। भारत में 100 किलोमीटर की हवाई उड़ान का औसत खर्च 3.25 डॉलर आता है। वहीं इसके उलट संयुक्त अरब अमीरात में विमानन सेवाएं सबसे महंगी हैं।

इसे भी पढ़िए :  चना और चने दाल की कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा, अन्य दाल के भाव में कमी

बीते तीन दिनों में एयर एशिया और विस्तारा ने ऐसी ही सेवाओं की सौगात दी है। आपको बता दें कि इससे पहले भी जेट एयरवेट, एयर एशिया और स्पाइस जेट भी ऐसे ही ऑफर्स का लाभ उपभोक्ताओं को दे चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  SBI ने की घोषणा, 23 जून को देशभर में करेगा 150 प्रॉपर्टी की मेगा ई-नीलामी

 

सबसे सस्ते धमाकेदार ऑफर

साल 2016 के सितंबर महीने में दो कंपनियों विस्तारा और एयर एशिया ने उपभोक्ताओं को शानदर एयर फेयर ऑफर दिए हैं। लो कॉस्ट एयरलाइन कंपनी एयर एशिया महज 599 रुपए में हवाई सफर का अवसर दे रही है। 599 रुपए में सभी शुल्क शामिल है। इस ऑफर के तहत आप अगले साल 6 फरवरी 2017 से 28 अक्टूबर के बीच यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए 11 सितंबर तक टिकट बुक की जा सकती है। इच्छुक यात्री टिकट की बुकिंग एयर एशिया की वेबसाइट या एप के माध्यम से कर सकते हैं। 599 रुपए में हवाई सफर का ऑफर गुवाहाटी-इंफाल के रूट पर उपलब्ध है।

इसे भी पढ़िए :  Ind vs Aus: भारत की 75 रनों से शानदार जीत, सीरीज में 1-1 से बराबरी

वहीं विस्तारा भी जम्मू से श्रीनगर तक (300 किमी) की हवाई यात्रा महज 949 रुपए में करा रही है। इतने ही छोटे रुट के लिए कंपनी अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध करवा रही है। गोवा से मुंबई जाने के लिए आपको 1,099 रुपए, दिल्ली से लखनऊ के लिए 1,399 रुपए और गुवाहाटी से बगदोगरा (पश्चिम बंगाल) के लिए आपको 1,999 रुपए खर्च करने होंगे।